झुंझुनू- 31 जुलाई। राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के शाकंभरी मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास कोट बांध में पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की पानी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
उदयपुरवाटी थाना पुलिस के अनुसार सीकर शहर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत तेजा कॉलोनी का हंसराज जाट और विशाल शर्मा तथा चैनपुरा दादिया का सोहन लाल मेघवाल नामक तीनों दोस्त एक साथ आज दिन में कोट बांध पर पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान तीनों नहाने के लिए कोट बांध के पानी में उतर गए। जहां पानी में डूबने से तीनों युवकों की ही मौके पर मौत हो गई। तैराक रतन लाल गुर्जर व कन्हैया लाल गुर्जर ने बताया कि तीनों युवकों के शव को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तैराकों की मदद से बांध के पानी से बाहर निकाला गया है। कोट बांध में युवकों के डूबने की सूचना पर उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, गुढ़ागौड़जी तहसीलदार सुभाष स्वामी, उदयपुरवाटी थानाधिकारी भंवर लाल कुमावत सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। तीनों मृतकों के शव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।