पटना- 29 मार्च। बिहार के प्रसिद्ध अनुभवी चिकित्सकों की टीम एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित श्री साई हॉस्पिटल, बिहार वासियों के अटूट भरोसे के सफलतापूर्वक अपनी 10वीं वर्षगाठ माना है. श्री साई हॉस्पिटल NABH द्वारा मरीज की सुरक्षा एवं इलाज की गुणवत्ता हेतु प्रमाणित है। अपनी 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री साई हॉस्पिटल बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा फ्री OPD सेवा तथा फ्री हेल्थ चेक उप कैंप का आयोजन किया गया है। बिहारवासिओं को बेहतर स्वस्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु श्री साई हॉस्पिटल फ्री हेल्थ चेक-अप सप्ताह में सभी विभागों के अनुभवी एवं बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज मुहैया करा रही है श्री साई हॉस्पिटल अपने 10 वर्षों के सफर में हाई एड IC, मोंडुलर O.T. न्यूरो मेडिसिन एवं सर्जरी, नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस गैस्ट्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, ERCP जनरल सर्जरी एंजियोग्राफी पेसमेकर एंजियोप्लास्टी की सुविधा सफलतापूर्वक देता आ रहा है. श्री साई हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों का आधुनिक उपकरणों से इलाज किया जाता है.
श्री साई अस्पताल स्वास्थ्य सप्ताह समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आम लोगों के लिए मुफ्त ओपीडी सेवा दी जा रही है जिनमें राज्य के प्रसिद्ध अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहीं: डॉ. पीसी वर्मा एमडी (मेडिसीन), डॉ. उपेंद्र नारायण सिंह डीएम (कार्डियो). डॉ (प्रो.) ममता सिंह एमएस (ओबीएस. गायनोकॉलजिस्ट), डॉ. मनोज जायसवाल एमएस (सर्जरी), डॉ. अमित कुमार बंका डीएम (गैस्ट्रो)। स्वास्थ्य जाँच शिविर में स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने लोग पहुंचे और जांच कराया। डॉक्टरों द्वारा सभी आये मरीजों का मुफ्त जांच किया एवं परामर्श दी गई।
दिनांक 30 मार्च 2022 को डॉ अभिषेक कुमार (मेड) डॉ अभिषेक कुमार (मुख्य इंटेंसिविस्ट) डीए (अनेस.), डॉ. उपेंद्र नारायण सिंह डीएम (कार्डियो). डॉ हर्षवर्धन डीएम (नेफ्रो), डॉ. शशि भूषण कुमार एमडी (पेड) उपस्थित रहेंगे।