मधुबनी- 08 नवंबर। पंडौल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद किया है। पंडौल थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिपुर चैक से कल्याणपुर के बीच में एक होटल है, जहां अन्य व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि होटल मालिक जो पंडौल निवासी है। यह दोनों संतोष पांडे एवं सुमित पांडे मिलकर होटल खोले है। जिसमें शराब का कारोबार करता है। सूचना के सत्यापन करने गए। जहां होटल को चारों ओर से घेराबंदी कर दिया गया। होटल के अंदर छापेमारी की गई। जहां रसोई रूम में प्लास्टिक के बोरों में विदेशी शराब 20 बोतल बरामद किया गया। तथा एक काले बैग में 1.7 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। मौके पर ही दोनों होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में सिपाही संजीत कुमार रंजन,अजीत कुमार,महिला सिपाही सीता कुमारी थे।
