मधुबनी-05 सितंबर। शहर के गंगासागर सरकारी बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों के द्वारा वर्षो से अतिक्रमण को जिलाधिकारी के आदेसाअनुसार सदर एसडीएम अश्वनी कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष राजा,रहिका अंचलाधिकारी राम प्रवेश प्रसाद और राजस्व पदाधिकारी रणधीर रमन के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल ने खाली करवाया गया। अतिक्रमणकारियों के द्वारा घर निर्माण,दुकान खोले जाने के कारण सरकारी बस स्टैंड में कई वर्षो से कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर कई बार प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। परंतू प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ता था। मालुम हो कि सरकारी बस स्टैंड के पास दुकान और घर कुछ लोगों के द्वारा निर्माण कर जबरन कब्जा किए हुए थे। वहीं जब स्टैंड में बस गाड़ियों के प्रवेश होने के समय गंगासागर पर घंटो जाम की समस्या प्रीतिदिन उत्पन्न हो रही थी। इस से पूर्व अतिक्रमण खाली कराने आए प्रशासन को विरोध के कारण अतिक्रमण खाली नहीं हो सका। वहीं तीन दिन पहले जिलाधिकारी ने गंगासागर के चारो ओर निरीक्षण किए थे। तथा उन्होंने उस स्थान पर दुकान एवं घर बनाकर रह रहे सभी लोगों को हिदायत भी दिया था कि आप सब जल्द से जल्द खाली कर दें। ताकि नया बस स्टैंड निर्माण हो सके। जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीएम के द्वारा मंगलवार को भारी पुलिस बल तैनात कर अतिक्रमण हटाया गया।