मधुबनी- 08 जनवरी। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा पंचायत के सतघरा गांव में मुख्य सड़क स्थित नई मस्जिद के छत की ढ़लाई मुकम्मल हुआ। मस्जिद छत की ढ़लाई से पूर्व मौलाना मोजिउर्रहमान के दुआयी तकरीब आयोजित हुई। उसके बाद छत की ढ़लाई का काम शुरू किया गया।
आयोजित तकरीब से खिताब करते हुए मौलाना रूहुल्लाह कास्मी ने कहा कि जिसने अल्लाह का घर बनाने में जो लोग सहयोग करते है, उसे काफी सवाब मिलेगा। मौके पर मौलाना इमदादुल्लाह कास्मी,मौलाना जमाल अब्दुल नासिर कास्मी,मौलाना नासिर सबीली,मो.इद्रीस,मो.अकील,तसनीम अहमद टिपू,मो.नुर,मो.नवाब,सैयद इफ्तेखार अहमद, उपमुखिया फकरूल इस्लाम मुन्ना,मो.मोही,मो.सहाब रिंक,मो.सरफराज, मुखिया प्रतिनिधि आकिल हुसैन,वार्ड सदस्य तनवीर आलम तारा,मो. तौकीर,मास्टर गुलामुल हक,मो.नन्हे,बदरूल हक,मो.नदीम,मो.अफताब,हसीन रेजा राजू, मो. अंजार,मो. अदनान,मो. प्रवेज,मो.पप्पू,मो.चांद,मो. नौसाद,मो. कैफी,मो.जुनैद सहित भारी संख्या में लोग मौजुद थे।
अगर किसी मुसलमान को मस्जिद निर्माण में सहयोग करनी हो, तो वह इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।- 9431643827