मधुबनी-07 मई। नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा चोक से आगे मधुबनी-रैमाम मुख्य सड़क पर गत 3 मई को देर शाम हुए लूट की घटना का मधुबनी पुलिस ने खुलासा किया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि नगर थाना पुलिस रात्रि गष्ती कर रही थी, इसी क्रम में निधि चोक के पास सकरी की ओर से एक बाईक पर दो युवक आ रहे थे। पुलिस ने अवैध शराब के बरामदगी के शक पर बाईक पर सवार दोनों युवक को रोक कर जांच किया। जांच क्रम में पुलिस को शक हुआ कि 3 मई की रात्रि में बसुआरा स्थित क्रिप्स अस्पताल से महज कुछ दुर पर हुए लुट की घटना को अंजाम दिया गया था।

उक्त अपराधी के चेहरे को सीसीटीवी के फुटेज से मिलान किया। तथा पुलिस ने दोनों से कड़ाई के साथ पुछताछ किया। जिसके बाद दोनों अपराधी ने लूट की घटना में संलिप्ता स्वीकार किया। पुलिस को तलाषी के क्रम में सुधीर कुमार साह के कमर से एक देशी पिस्टल, एक मोबाईल, दोनों अपराधी आकाश कुमार एवं सुधीर कुमार साह के द्वारा लूट की घटना में प्रयुक्त डोमीनार 400 मोटरसाईल बरामद हुआ।

सुधीर कुमार साह के निशानदेही पर एक देशी निर्मित पिस्टल मैगजीन लगा हुआ, एक मोबाईल,एक मीनार 400 मोटरसाईल, एक स्टेट बैंक औंसी बाजार ग्रांच का वादीका पासबुक, नगद 12 हजार 500 रुपया,सफेद रंग का शर्ट,एग्रे कलर का पेट बरामद किया गया। दोनों अपराधी जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव का निवास है।

मालुम हो कि सुधीर कुमार साह के पास से बरामद देशी निर्मित पिस्टल मैगजीन के संबंध में अलग से नगर थाना कांड संख्या-145/ 23 दर्ज किया गया है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष राजा सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजुद थे। मालूम हो कि गत 3 मई बुधवार की देर शाम करीब 8ः30 बजे में औंसी ओपी क्षेत्र के औंसी गांव निवासी रिजाउल होदा अपने व्यवसायी का रूपया दुकानदारों से कलेक्षन कर घर वापस हो रहे थे। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा से आगे क्रिप्स अस्पताल से कुछ दुरी पर बाईक सवार दो अपराधी ने उनकी बाईक रोक कर रूपय वाला बैग मांगा। बैग नही देने पर उसके सर पर पिस्टल के बट से वार कर जख्मी कर दिया और रूपया वाला बैग लेकर मधुबनी की ओर फरार हो गया। जिसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। पुलिस ने जख्मी रिजाउल होदा के बयान पर नगर थाना में कांड सख्या-143/23 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया। जांच के क्रम में अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी से पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
