मधुबनी-24 जुलाई। मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने दहेज को लेकर हत्या कर देने का मामला प्रकाष में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका 27 तेतरी देवी के पिता ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा बार बार मेरी बेटी को दबाव दिया जाता था कि तुम अपने पिता से पैसा मांगो, माना करने पर ससुराल वालों के द्वारा मेरी पूत्री के साथ मारपीट किया जाता था। एक से दो बार हमने पैसा दिया भी। फिर से मांगने लगा, तो हमने देने से मना कर दिया। जिसके बाद ससुराल वालों ने मेरी बेटी का गला घोंटने के बाद गले में साड़ी का फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। जिसके बाद उनलोगों ने अधमरा अवस्था में ही मेरी बच्ची को मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित क्रीप्स अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतका को अस्पताल में छोड़कर घरवाले अस्पताल से फरार हो गए। जिसके बाद क्रीप्स हॉस्पिटल के कर्मी द्वारा नगर थाना मधुबनी को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। तथा कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्ट के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं फर्द बयान के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतका के पति हनुमान ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तथा घर के अन्य लोग फरार हो गए हैं।