मधुबनी- 31 मार्च। मैट्रिक परीक्षा में रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा गांव निवासी अफजल हुसैन के पुत्र हाफिज मो. सरफराज हुसैन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईजरा के छात्र हाफिज मो. सरफराज हुसैन ने मदरसा से हाफिज की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल की पढ़ाई शुरू किया। तथा मदरसा में अच्छी पढ़ाई करने के बाद स्कूल में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 61 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षक आदिल हुसैन ने उनके उज्जवल भविष्य की दुआ की है। हाफिज सरफराज के बेहतर प्रदर्शन पर मुबारकबाद देने वालों में दादा मुजफ्फर हुसैन,जफर हुसैन,तुफैल अहमद,कमर हुसैन,पूर्व मुखिया मोफिजूर रहमान,मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम,तौकीर अहमद,मास्टर फाकीर मतीन,मंजर हुसैन,अमजद हुसैन,मास्टर इर्शाद,आकिल हुसैन,आमिर हुसैन,जिशान अहमद,मास्टर आकिब हुसैन,तौफिकुर रहमान उर्फ अरमान,मो.आशिफ हुसैन,सराफत हुसैन उर्फ गुलाब,हेलाल अख्तर,मो.नदीम आदि शामिल है।
