MADHUBANI:- मनिहार मोहल्ले में छह माह से जलजमाव से लोग हलकान, जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय निवासी संक्रामक बीमारी से हो रहे आक्रांत

मधुबनी- 14 अगस्त। मधुबनी शहर के मध्य स्थित मनिहार मोहल्ले की मुख्य सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी लगभग छह माह से जमा है। जिससे हर दिन मोहल्ला वासी और हर दिन इसहोकर गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राघोनगर चौक से मनिहार और सहनी मोहल्ला होते हुए यह सड़क दुर्गा मंदिर सिंघानिया चौक से हवाई अड्डा से मलंगिया और आगे की ओर जाती है। इस कारण दरभंगा, रैयाम,औंसी, बिस्फी व इस ओर के अधिकतर गांवों के लोग इधर से ही मधुबनी पहुंचते हैँ।जिससे हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मो. जक्की, मो. आफताब, मो. अस्मत,पप्पु कुमार, शादाब व सादिक,रश्मि कुमारी,नदीम खां, ललित मुखिया,लालू मुखिया,सरयुग मुखिया व अन्य ने बताया कि जलजमाव के कारण अब तो संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं। डेंगू के कहर और उससे बचाव के लिए हर स्थानों पर काम किया जा रहा है। लेकिन यहां पर तो फाइलेरिया,डेंगू व अन्य बीमारियों के मच्छर यहां पर तेजी से फैल रहा है। जिसकी चपेट में बड़े पैमाने पर लोगों के आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इधर सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने बताया कि मिली शिकायत के आलोक में यहां से जलनिकासी की व्यवस्था बहाल कर दिया जायेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!