मधुबनी- 16 अगस्त। कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन और सीएम नीतीष कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार सरकार गरीब विरोधी के तरह कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि बिजली का स्मार्ट मीटर लूट का मीटर साबित हो रहा है। जिन बिजली उपभोक्ताओं ने मीटर लगवाया है, जहां पूर्व में रीडिंग मीटर में के हिसाब से बिल 100, 200 ,300 या 500 का बिल आता था। परंतू अब हजार रुपए का रिचार्ज करते हैं,तो पता चलता है कि 15 दिन बाद के आपका पैसा समाप्त हो गया है। तथा बिजली डिपार्मेंट आपको चेतावनी देता है। तथा कहा जाता है कि रिचार्ज करें, नही तो बिजली कट जाऐगी।

