MADHUBANI:- भामिपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का फुंका पुतला, मौके पर बोले पार्टी अध्यक्ष धनेश्वर, कहा- स्मार्ट मीटर लूट का मीटर हो रहा साबित

मधुबनी- 16 अगस्त। कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन और सीएम नीतीष कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि बिहार सरकार गरीब विरोधी के तरह कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि बिजली का स्मार्ट मीटर लूट का मीटर साबित हो रहा है। जिन बिजली उपभोक्ताओं ने मीटर लगवाया है, जहां पूर्व में रीडिंग मीटर में के हिसाब से बिल 100, 200 ,300 या 500 का बिल आता था। परंतू अब हजार रुपए का रिचार्ज करते हैं,तो पता चलता है कि 15 दिन बाद के आपका पैसा समाप्त हो गया है। तथा बिजली डिपार्मेंट आपको चेतावनी देता है। तथा कहा जाता है कि रिचार्ज करें, नही तो बिजली कट जाऐगी।

उन्होने कहा कि इस समस्याओं को दूर नही किया जाता है तो इसके खिलाफ भारतीय मित्र पार्टी बड़े पैमाने पर प्रदर्षन करने को मजबुत होगी। वहीं मधुबनी जिले में जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज के लिए कर्मचारियों के पास पहुंचते हैं, तो उन कर्मचारियों की मनमानी आपको झीजोड़ के रख देगी। दाखिल खारिज के नाम पर लुट हो रहा है। मौके पार्टी नेत्री श्रीमती बीणा देवी,जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो,राहुल कुमार महतो,जावेद आलम, रामबाबू चोधरी,उमेश भंडारी,अनिल राय,दिलीप कुमार महतो सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!