मधुबनी- 20 अगस्त। बिते रविवार के दोपहर लगभग ढ़ाई बजे न्यायालय पेशी के उपरांत चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त कैदी को स्कार्पियो से रहिका पीएचसी ले जाने के क्रम में शहर के बलुआ चोक के समीप पुलिया पर जाम रहने के कारण मौका का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गया। उक्त मामले को लेकर घटना की लिखित जानकारी सहायक अवर निरीक्षक संजीत पासवान ने नगर थाना मधुबनी को यथोचित कार्रवाई के लिए दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि काण्ड संख्या-221 के अभियुक्त ग्राम महुलिया थाना लदनिया के 23 वर्षीय पंकज कुमार पिता बिन्देश्वर यादव ने गृह रक्षक सैन्य संख्या-8934 उदय कामत एवं सैन्य संख्या-10009 के शम्भू यादव को चकमा देकर चलते वाहन से कुदकर फरार हो गया। काफी खोजबीन किया गया, परंतु अभियुक्त भागने में सफल रहा। मालूम हो कि उक्त गृह रक्षक काण्ड संख्या 220 और 221 के कैदी को न्यायालय पेशी के उपरांत मेडिकल जांच के लिए सिविल सर्जन के आदेशानुसार रहिका पीएचसी ले जाया जा रहा था। जिसमें दोनों काण्ड संख्या के कुल 3 अभियुक्त गाड़ी में मौजूद थे। काण्ड संख्या-220 में टाटा पिकप वैन पर कुल 1665 लीटर देशी शराब के साथ योगिया थाना लदनियां निवासी 27 वर्षीय मनीष पासवान पिता राम लखन पासवान को मेडिकल जाँच में ले जा रहा था। गृह रक्षक उदय कामत एवं शम्भू यादव ने कहा कि पुलिया के समीप अत्यधिक जाम रहने के कारण गाड़ी धीमी गती से चल रही थी। इसी क्रम में अभियुक्त पंकज कुमार ने दरबाजा खोल गाड़ी से भाग निकला। जहाँ जाम रहने के कारण उसे पकड़ने में असफलता मिली। मालुम हो कि इस से पूर्व भी एक घटना में 27 जुलाई को शराब कांड के आरोपी रमपट्टी जेल शिप्ट करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था। इस प्रकार की घटना होने से स्पष्ट पुलिस की लापवाही देखी जा रही है।
