मधुबनी- 15 मार्च। कलुआही थाना के राढ़-नरेला के बीच हुए लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने लुटे समान, हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है। अरेर थाना पुलिस ने टेक्निकल सेल से मिली जानकारी पर रहिका एवं कलुआही पुलिस के सहयोग से डुमरा में छापेमारी कर बाबूसाहब झा के पुत्र मुकेश कुमार झा को गिरफ्तार किया है। जिसके घर से पिस्टल व लूट का सामान बरामद हुआ है।
वहीं, टेक्निकल सेल के द्वारा दिये गए इनपुट पर कलुआही पुलिस ने लूट का मोबाइल रोहित कामत के पास से बरामद किया। उक्त मोबाइल अपराधियों ने रोहित कामत को 12 हजार रुपये में बेचा था।
अरेर थाना परिसर में कांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को एक दैनिक अखबार के पत्रकार बासोपट्टी के कोरियापट्टी गांव के प्रवीण ठाकुर से लूट हुई थी। जिसमें तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कलुआही थाना में कांड संख्या-41/23 दर्ज किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि लूट का उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित हुई थी। बीती रात टेक्निकल सेल से मिले इनपुट पर रेड किया गया और लूट का सामान, मोबाइल व नाइन एमएम का पिस्टल बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में अन्य की भी संलिप्तता है। जिस पर अनुसंधान जारी है। जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके पर रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार, अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान,अवर निरीक्षक अभिनव सिंह भारती आदि थे।
