MADHUBANI:- डीईओ दफ्तर के समक्ष SFI व DYFI का धरना, नेताओं ने कहा- निजी स्कुल 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को मूफ्त शिक्षा दे, नही तो होगा आन्दोलन

मधुबनी-15 सितंबर। एसएफआई एवं डीवाईएफआई के संयुक्त तत्वधान में मांग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के जिला मंत्री राम नरेश यादव ने कहा कि आज पूरे मधुबनी जिले के अंदर निजी विद्यालयों के द्वारा 25 प्रतिशत सरकारी नियम के अनुकूल गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना चाहिए, जो नही दिया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिलंब इसे जांच कर कार्रवाई करें। अन्यथा आगे इस आन्दोलन को तेज करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए एसएआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार मन्नू ने कहा कि मधुबनी जिले में टोला सेवक और तालीमी मरकज की बहाली अभिलंब और पारदर्शिता के साथ हो, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा। पुरे जिला के अन्तर्गत कागज पर चलाये जा रहे संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों को विधिवत चलाने की गारंटी किया जाय। मध्यान भोजन योजना में हो रहे व्यापक लूटखसोट को बंद किया जाए। मैट्रिक एवं इण्टरमिडिएट के फर्म भरने के दौरान अवैध उगाही करने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापक पर कानून कार्रवाई की जाए। तथा बढ़ा प्रभावित क्षत्रों के स्कूल को जांच कर साफ सफाई किया जाए। कार्यक्रम में शाशी शेखर सल्हैता,विनोद मंडल,शिवशंकर सिंह,गंगाराम सिंह,बिन्दु यादव,उदित नारायण राम,रणवीर यादव,अरुण यादव,अखिलेश पजियर,सुनील कुमार,लालू प्रसाद,महेश कुमार,संतोष कुमार,अजीत कुमार,सरोज प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!