मधुबनी- 09 मार्च। जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव में बुधवार को आपसी मारपीट को सुलझाना चौकीदार को महंगा पड़ा। झगड़ा कर रहें लोगों ने चौकीदार को निशाना बनाते हुए जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चोकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार चौकीदार खतरे से बाहर है। जख्मी चौकीदार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेलरा गांव के बांध के समीप बुधवार को दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट हो रहीं थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा जयनगर थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सेलरा गांव के चौकीदार श्री प्रसाद पासवान को मोबाइल पर सूचना देकर घटनास्थल पर जाकर झगड़ा को सुलझाने के लिए जाने का आदेश दिया। जख्मी चौकीदार श्री प्रसाद पासवान ने स्थल पर जाकर दोनों पक्षों में हो रहे झगड़ा मारपीट को शांत कराया। इसी क्रम में एक चार चक्का वाहन से सेलरा गांव निवासी शिव कुमार नायक व्यक्ति ने अपने एक अन्य सहयोगी खजौली थाना क्षेत्र के विरौल गांव निवासी के साथ पहुंचकर चौकीदार श्री प्रसाद पासवान को मुक्का फाईट से मारपीट करने लगा। इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने चौकीदार के सर पर लोहे के रड से हमला कर दिया। जिससे चोकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों व अन्य चौकीदार के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआई बीडी राम ने बताया कि जख्मी चोकीदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें ग्यारह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के सेलरा गांव निवासी शिव कुमार एवं खजौली थाना क्षेत्र के विरौल गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं।