MADHUBANI:- जिप अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर पार्षदों की दुल्लीपट्टी में बैठक

मधुबनी- 22 अगस्त।  जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में जन सुराज सदस्यों के साथ जिप पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसहमति से मधुबनी के जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित जिला पार्षदों ने जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाकर नये चेहरा को मौका देने का फैसला लिया। मालुम हो कि इसी वर्ष जनवरी में जिप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव के खिलाफ लगभग बीस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। बैठक में जन सुराज अभियान समिति के जिला संयोजक बीरेंद्र यादव ने उपस्थित जिप पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग पटना से मंतव्य मांगा जिस पर अपर मुख्य सचिव ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पार्षद अविश्वास प्रस्ताव पुनः लाना चाहते हैं तो ला सकते हैं। कई पार्षदों ने जिला प्रवक्ता मनीष झा और जिला संयोजक वीरेन्द्र यादव को मदद और नेतृत्व प्रदान कर प्रशांत किशोर और जन सुराज का समर्थन देने के लिए अनुरोध किया। बीरेन्द्र यादव के साथ उनकी पत्नी मुखिया रुपम कुमारी एवं मनीष झा पीके के जिले में आयोजित पदयात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। पीके ने जिप अध्यक्ष पद को बदलने की जिम्मेदारी वीरेंद्र यादव व मनीष कुमार झा को सौंपा। बैठक में जन सुराज से प्राप्त सहयोग के लिए चर्चा की गई। जिसमें जिले भर में जिला पार्षद और बिहार के सभी जिलों के जिला पार्षद के अधिकार और हक की रक्षा, पार्षदों के साथ सामान व्यवहार नहीं होने के लिए प्रयत्न, भेदभाव की नीति जिला परिषद के अध्यक्ष के द्वारा अपनाने पर बचाव के लिए प्रयास समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जन सुराज के परंपरा के अनुसार पीला अंगवस्त्र से सभी पार्षदों को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सचिन भारती व मो. फैयाज,जिला सचिव गोपाल मंडल,जुबैर अहमद,अभिषेक मिश्रा के अलावे रीना मंडल, लक्ष्मी देवी,मनीष झा,नसीम प्रवीण,प्रीयंका चोधरी,ज्योति देवी,अनीता कुमारी, बिनोद कुमार साह,अंजली कुमारी, अनीता देवी समेत अन्य मौजूद रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!