मधुबनी- 30 जुलाई। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान के द्वारा छात्र संघ की तुलना आतंकी संगठन से करने के खिलाफ आक्रोषित छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान के नेतृत्व में प्रधानाचार्य का कालेज परिसर में पुतला दहन किया। तथा जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल पासवान ने कहा कि प्रधानाचार्य फूलो पासवान के द्वारा छात्र संघ की तुलना आतंकी संगठन से किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रधानाचार्य ने छात्र संघ की तुलना आतंकी संगठन से करके पूरे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आतंकी कहा है। जिससे लगता है कि प्रधानाचार्य फूलो पासवान का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ का पदाधिकारी महाविद्यालय के छात्र होते हैं। तथा छात्र संघ के पदाधिकारी को महाविद्यालय के लगभग पचीस हजार नामांकित छात्र-छात्राएं वोट देकर जिताए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरके कॉलेज मधुबनी में छात्र संघ चुनाव होने से लेकर अभी तक सभी पद पर छात्र संघर्ष समिति समर्थित सभी उम्मीदवार लगातार निर्वाचित होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के सभी तीनों महाविद्यालय आर के कॉलेज, जे.एन कॉलेज एवं जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी सहित जिले के अन्य कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव में वर्तमान में छात्र संघर्ष समिति समर्थित सभी पद पर सभी उम्मीदवार निर्वाचित है। राहुल पासवान ने कहा कि आरके कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. अनिल मंडल के द्वारा महाविद्यालय से करोड़ों रुपये की लूट-खसोट किया गया था। जिसको लेकर छात्र संघ के द्वारा आंदोलन किया गया था। इसी आंदोलन के बाद निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ अनिल मंडल का स्थानांतरण आर.के.कॉलेज से कर दिया गया था।
आरके कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य फूलो पासवान भी महाविद्यालय में लूट खसोट करने का कई बार कोशिश कर चुके हैं। परंतू छात्र संघ के विरोध के कारण महाविद्यालय में लूट खसोट नहीं कर पा रही है। इसी लिए प्रधानाचार्य डॉ फूलो पासवान छात्र संघ को बदनाम कर छात्र संघ कार्यालय को बंद करवाना चाह रहे हैं। जबकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा अंतर्गत सभी 43 अंगीभूत महाविद्यालयों में छात्र संघ का कार्यालय खुली हुई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का छात्र संघ कार्यालय भी वर्तमान में खुली हुई है। जहां छात्र-छात्राओं के हित में छात्र संघ कार्य कर रहा है। राहुल पासवान ने कहा कि प्रधानाचार्य फूलो पासवान दलित विरोधी, छात्र विरोधी,छात्राएं विरोधी मानसिकता का है। जब तक प्रधानाचार्य डॉ फूलों पासवान का तबादला आर के कॉलेज से नहीं हो जाता है, तब तक छात्र संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार यादव,चंदन कुमार,विकास कुमार,मनी शंकर यादव,मुलायम सिंह,दीपक पासवान,सुनील पासवान,मुकेश कुमार यादव,किसन बारी,अशोक कुमार,केवीएस छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव,जे.एन कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार संजीव कुमार यादव, सतीश पासवान, शिव कुमार यादव, संजय पासवान, शिवा पासवान, पप्पू साफी, फेकन राम, फेकन राम, सुबोध पासवान सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे