MADHUBANI:- चार दिनों से गायब ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या,पुलिस ने धान के खेत से किया शव बरामद

मधुबनी- 21 नवंबर। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली गांव से चार दिनों से गायब ऑटो चालक का शव अरेर थाना के डूमरा बधार में मिला है। अपराधियों ने ऑटो चालक की हत्या गला रेतकर धान के खेत में शव को फेंक दिया। मृतक की पहचान पाली उत्तरवारी टोल के फेकन सहनी के पुत्र 24 वर्षीय सोनू कुमार सहनी के रूप में हुई है। मृतक का ऑटो बधार के नहर किनारे मिला है। ऑटो से करीब सौ फीट की दूरी पर शव फेंका हुआ था। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अक्सर बेनीपट्टी-बसैठ के बीच ऑटो चलाता था। खरना के शाम मृतक ने घर के लोगों को कहा कि भाड़ा में जा रहे है। देर रात और अगले सुबह तक नहीं आने और मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण परिजन चिंतित होकर जगह-जगह खोजना शुरू कर दिए। मंगलवार की दोपहर डूमरा-नगवास बधार में कटे धान को समेटने गए किसानों ने खेत किनारे खून देखा और दूसरे किनारे से बदबू होते देख उक्त खेत में गया तो एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना तुरंत जंगल में आग की तरह फैल गयी। इधर, सूचना मिलते ही अरेर एसएचओ नेहा निधि, अवर निरीक्षक हरदयाल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर परिजनों को सूचना दी। तबतक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मृतक के ग्रामीणों के पहुँचने के बाद शव की शिनाख्त सोनू कुमार सहनी के रूप में हुई। उधर, डीएसपी नेहा कुमारी ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने का निर्देश दिया। डीएसपी ने कहा कि, मामले की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!