मधुबनी- 27 अगस्त। एससीएसटी थानाध्यक्ष के साथ दो युवकों ने अभद्र भाषा व धमकी देने की बात कही। जिसको लेकर दोनों के खिलाफ एससीएसटी थाने में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान दोनों यूवक एक तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन से आ रहे थे, जिसे रोकने का ईशारा दिया गया। परंतु नहीं गाड़ी नही रोकी। सशस्त्रबल के जवानों के प्रयास से उक्त वाहन को रोका गया। रूकते ही वाहन चला रहे एक युवक उग्र होते हुए बोलने लगे कि गाड़ी क्यों रोका गया। पुलिस द्वारा कहा गया कि गाड़ी चेक करवाईये। जो बात यूवको नागवार गुजरा और बोलने लग कि मैं अपनी गाड़ी क्यों चेक करवाउ, मैं कोई चोर डकैत नही हूँ। उक्त कार में पीछे बैठे एक दुसरा युवक उसका साथ देते हुए बोलने लगे कि तुम गाड़ी चेक करने वाला होता कौन है? पुलिस द्वारा बोला गया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार-वाहन चेक कर रहे है। इसपर उग्र होते हुए चालक सीट पर बैठे युवक वाहन से निकलकर मेरा कालर पकड़कर खिचते हुए बोला कि तुम्हारा ओकात बता देते हैं। तभी आकर मेरा वीडियो बनाने लगा और वाहन में पीछे बैठे दुसरे युवक वाहन से मेरा नेम प्लेट पढ़ते हुए निकलकर मेरे सामने बोला कि ये रवीन्द्र राम है। इसे औकात बता देता हूँ, यह कहते हुए उल्टा ब्लेम करते हुए बोलने लगा, साथ ही गाली देते, धक्का मुक्की,जाती सूचक का प्रयोग करते उठा ले चलो की धमकी दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना की सूचना नगर थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और डायल 112 के साथ पैंथर पुलिस भी आए। उक्त दोनों युवक और गाड़ी को थाना ले आये। वहीं युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भुपनारायण सिंह कॉलोनी निवासी राज कुमार सिंह का पुत्र 19 वर्षीय नेहाल स्वराज एवं पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड संख्या-11 निवासी दिलीप चोधरी का पुत्र 31 वर्षीय रजनीश कुमार के रूप में हुआ है। वही दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
