मधुबनी-28 जुलाई। हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक आलू व्यवसाय को गोली मार फरार हो गया। गोली से जूख्मी व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी के वार्ड संख्या-07 निवासी 40 वर्षीय रामजीवन साह के रूप में हुई है। घटना बुधवार रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर घायल व्यवसाय के भाई मालिक साह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जा रहा है कि बुधवार समय करीब साढ़े 8 बजे रामजीवन साह अपने दुकान को बंद कर भाई के साथ हरिने सीमा से अपने घर के लिए रवाना हुआ। रामजीवन साह बाइक चला रहे थे। तथा उनके भाई के हाथ में खाना का टिफिन रखा एक झोला था। इसी दौरान उमगांव बासोपट्टी मुख्यमार्ग स्थित हॉली पैथ स्कूल के निकट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आगे से घेर लिया। फिर जैसे ही बाइक को धीमी किया इसी दौरान पीछे से एक अन्य अपराधी ने रामजीवन साह को गोली मार दी। उसके बाद बाइक पर सवार चारो अपराधी फरार हो गये। वहीं जख्मी दोनों भाई उमगांव की ओर भागे। तथा किसी तरह थोड़ा दूर जाकर अपने रिस्तेदारों को फोन करके बुलाया। सूचना मिलते ही रिस्तेदार पहुंचे। तथा दोनों को पीएचसी बासोपट्टी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी रामजीवन साह को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बासोपट्टी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करायी जहां चिकित्सकों के द्वारा पैर से गोली को निकाल दिया गया है। तथा वे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इस घटना में महज एक व्यक्ति को ही गोली लगी है वहीं दूसरे को बाइक से गिरने के कारण मामूली चोटें आयी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल होते हुए हॉस्पिटल पहुंची जहां जख्मी से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की।
इस बाबत एसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। इसको लेकर एसआईटी टीम की गठन किया गया है। साथ ही आईटी सेल का भी मदद ली जा रही है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।