[the_ad id='16714']

JEE एडवांस में इंदौर के तेजस्व मेहता को मिली ऑल इंडिया 98वीं रैंक

इंदौर- 18 जून। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें शहर के तेजस्व एस. मेहता ने ऑल इंडिया 98वीं रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही तेजस्व ने आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया। इंदौर के देवांश गुप्ता ने भी ऑल इंडिया 305वीं रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा शहर के ईशान जैन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 445वां स्थान, चिन्मय पुरोहित ने 469वां स्थान, रुद्रांश वर्मा ने 492वां स्थान और सूर्यांश वर्मा ने 596वां स्थान हासिल किया है। रुद्रांश और सूर्यांश दोनों जुड़वां भाई हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने गत 4 जून को दो पारियों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की थी। इसमें इंदौर शहर से करीब 10 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से करीब 2100 बच्चे सफल होकर एडवांस में शामिल हुए थे। इसमें शहर के बच्चों के सेंटर भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत कई सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। शहर में 6 सेंटर बनाए गए थे। इसमें हर सेंटर पर करीब 150 बच्चों की परीक्षा कराई गई थी।
जेईई एडवांस में सफल होने वाले विद्यार्थी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी के माध्यम से प्रवेश ले सकेंगे। सोमवार, 19 जून को शाम 5 बजे से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी के माध्यम से काउंसिलिंग शुरू होगी। इसमें आईआईटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करने वाले सफल उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जेओएसएए) काउंसलिंग और आईआईटी में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। जो बच्चे सफल नहीं हुए हैं, उन्हें जेईई मेंस के परिणाम के आधार पर एनआईटी और ट्रिपल आईटी, एनपीडीटीई के कांउसलिंग के माध्यम से प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!