CM नीतीश कुमार ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन, कहा-  खुला विश्वविद्यालय के एक हिस्से को विश्वविद्यालय के तर्ज पर विकसित करें

बिहारशरीफ- 29 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिला के सिलाव अंचल स्थित 121 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित नालंदा खुला विश्वविद्यालय नए भवन अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण बेहतर ढंग से हुआ है। यह भवन काफी सुंदर,आकर्षक और भव्य बन गया है। यहां पर एक साथ काफी संख्या में यहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि यहां काफी जगह है। इसलिए के एक हिस्से को विश्वविद्यालय के कॉन्सेप्ट के रूप में भी विकसित करें ताकि एक तरफ खुला विश्वविद्यालय के कॉन्सेप्ट तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की तर्ज पर भी विद्यार्थी शिक्षा ले सकें। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए यहां के परीक्षा भवन की क्षमता 1500 विद्यार्थियों की है उसका विस्तार कर 2500 विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था करें ताकि इसका इस्तेमाल ऑडिटोरियम के रूप में भी हो सके। यहां की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने को भी कहा। 10 एकड़ में फैले नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नये भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यालय के साथ-साथ सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशाला आयोजित हो सकेगा। छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास तथा अतिथिशाला भी बनाए गए हैं। इससे विश्वविद्यालय में कला-संस्कृति एवं खेल-कूद से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान दूर दराज से आनेवाले विद्यार्थियों को रहने में सहूलियत होगी।

अतिथिशाला की सुविधा से सेमिनार एवं कार्यशालाओं में भाग लेने हेतु देश-विदेश से आनेवाले विद्वानों को रहने में सुविधा होगी। यहां पत्रकारिता पाठ्यक्रम के छात्रों के अध्ययन के लिए स्टूडियो भी तैयार किया गया है। लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब भी अलग-अलग तल पर बनाए गये हैं। वर्तमान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 105 पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें से अनेक पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी, व्यावसायिक एवं कौशल विकास से संबंधित हैं। अभी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग एक लाख 20 हजार है।

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, अकादमी भवन, प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। कुलपति केसी सिन्हा ने बताया कि यहां कुलपति, प्रतिकुलपति प्रोफेसर, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के आवास और अतिथियों के ठहरने के लिए 24 कमरों के गेस्ट हाउस की सुविधा है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसी सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पौधा, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!