[the_ad id='16714']

BIHAR:- मधेपुरा डीएम की तेज रफ्तार गाड़ी से दो लोगों की मौत, दो गंभीर, फुलपरास के पास NH 57 पर हुआ हादसा

मधुबनी- 21 नवंबर। फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास पुरवारी टोल के समीप एनएच-57 सड़क पर मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मधेपुरा के जिलाधिकारी की सरकारी वाहन ने चार लोगों को ठोकर मार दिया। जिसमें मां बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो एनएच के कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान नगर पंचायत फुलपरास के पुरवारी टोल निवासी रंजीत साह की पत्नी 32 वर्षीय गुड़िया देवी एवं उनकी पुत्री 5 वर्षीय आरती कुमारी 5 वर्ष के रूप में हुई है।

वहीं गंभीर रूप जख्मी एनएच के कर्मी 58 वर्षीय अशोक सिंह एवं राजू सिंह दोनों राजस्थान जयपुर के निवासी वाला बताये गए हैं। दोनों जख्मी एनएच सड़क में मजदूरी का कार्य करते हैं। जानकारी के अनुसार फुलपरास के पुरवारी टोल के समीप एनएच 57 सड़क पर सुबह करीब आठ बजे बिना सुरक्षा गार्ड एवं बिना सुरक्षा बेल्ट के सड़क पर मशीन से सफेद रंग का पट्टी खींचने का कार्य कर रहे थे, उसी क्रममें दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने एक महिला व उनकी पुत्री एवं एनएच के दो कर्मी को रौंदते हुए गाड़ी रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बताया जा रहे हैं। गाड़ी में सवार लोग घटनास्थल से फरार हो गये।

दुर्घटना के बाद भारी संख्या ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मां बेटी की मौत से काफी आक्रोशित हो गए। जिसके बाद एनएच 57 सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना की की सुचना मिलते ही एसडीओ अभिषेक कुमार,एसडीपीओ सुधीर कुमार एवं थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चोधरी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे थे। परंतू आक्रोशित लोगों ने मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। जाम के कारण एनएच 57 सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मृतक परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों की मांग पर आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर किसी तरह सड़क जाम हटवाया। तथा पुलिस ने दोनों मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!