मधुबनी- 21 अगस्त। जिले में एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला। बंद समर्थकों ने सुबह मधुबनी स्टेशन पहुंचकर दानापुर से जयनगर को जाने वाली इंटरसिटी और जयनगर से समस्तीपुर तक जाने वाली पैसेंजर गाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्षन किया। वहीं जिला मुख्यालय में चोक-चोराहों पर सड़कों को प्रभावित किया, जिस कारण बस सेवा पर कुछ असर देखा गया। वैसे भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में था। जिला मुख्यालय के चोक-चोराहों पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। दलित संगठनों के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की बेंच द्वारा सुनाए गए फैसले के विरोध में यह भारत बंद है। दलित संगठनों का मानना है कि यह ऐतिहासिक इंदिरा सहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है। जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी। उन्होंने बताया एनएसीडीएओआर ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए, क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है। भारत बंद के समर्थन में डा. राम नरेश पासवान,बुद्ध प्रकाश राम,नवीन पासवान,अजीत पासवान,आलोक देवराज,आनंद देवराज,राजेंद्र प्रसाद,पिंकी देवी,जानकी देवी,डॉ विजय शंकर पासवान,विनोद कुमार,रामचंद्र शर्मा,संजय राम, राज कुमार यादव,राम कुमार यादव,राम सुदिष्ट यादव,संजय राम,राज कुमार पासवान,विनय विक्रांत,देव नारायण राम,प्रदीप पासवान सहित सकड़ो लोग शामिल हैं।
