मधुबनी- 17 मई। एसएसबी बीओपी लदनियां के जवानों गुप्त सूचना के अधार पर भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या-255/3 के पास भारतीय सीमा में एक चीनी नागरिक सहित तीन संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने एसएसबी लदनियां बीओपी के विक्रांत डटिक के लिखित आवेदन पर 16 मई 25 को कांड संख्या-160/25 किया है। संदिग्ध एक चीनी नागरिक एवं दो नेपाली नागरिक से गहन पूछताछ किया गया। जानकारी के अनुसार चीनी नागरिक यूसी चोऊ अपने साथी के साथ नो माइंस लैंड सहित पीलर सहित अन्य समानों का वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी कर रहा था। पुलिस केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। आरोपी संदिग्ध चीनी नागरिक यूसी चोऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार केस में 40 वर्षीय संदिग्ध आरोपी यूसी चोऊ चीनी नागरिक के यू-सुंदे का पुत्र है, जो चीन देश अन्हुई जिले थाना एवं गांव का निवासी है। जबकि डॉ. संजीब दास एवं मुकेश कुमार दास पड़ोसी देश नेपाल के निवासी है। चीनी नागरिक राजधानी काठमांडो में रहकर व्यवसाय करता है। पूछताछ में डॉ. संजीव दास जो 40 वर्षीय रामाशीष दास नेपाल के सिरहा जिले के सुखीपुर थाना के सलमपुर गांव का निवासी है। डॉ. संजीव दास नेपाल के राजधानी काठमांडो में प्रैक्टिस करते है। जबकि अभियुक्त 35 वर्षीय मुकेश कुमार दास पिता हीरालाल दास ग्राम खोकसी थाना कजरा जिला सिरहा का निवासी है। पूछताछ संतोषजनक होने जवाब पर दोनों नेपाली को आरोपमुक्त कर दिया गया। मौके पर समवाय प्रभारी अनिमेश आदित्य सहायक कमांडेंट भी मौके पर पहुंचे। आरोपी चीनी नागरिक यूसी चोऊ के संग तलाशी में जब्त सामानों का जब्ती सूची बनाया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार,जयनगर के एसडीपीओ विप्लव कुमार,एसएसबी राजनगर बटालियन के कमांडेंट दामोदर कुमार मीणा के समक्ष गहन जांच किया गया। चीन नागरिक होने की पुष्टि होने पर एसएसबी बीओपी लदनियां के विक्रय कुमार डटिक के आवेदन जांच संतोषजनक होने पर दोनों संदिग्ध नेपाली नागरिक को आरोप मुक्त कर दिया गया।
