BIHAR:- फर्जी डिग्री पर बहाल 4 शिक्षको पर प्राथमिकी

पूर्वी चंपारण- 23 अगस्त। जिले में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल हुए शिक्षकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में फिर निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने चार शिक्षकों के खिलाफ बंजरिया थाना में एक और दूसरा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल तीन शिक्षिकाओं और एक शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके पहले छह फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बंजरिया थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। निगरानी डीएसपी ने बंजरिया थाना में जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा के शिक्षक मो. ज्याउद्दीन और शिक्षिका इकरा फातिमा, जटवा के मध्य विद्यालय उर्दू की शिक्षिका नइमा प्रवीण और सिसवनिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका साबरा खातून शामिल हैं।

बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि निगरानी विभाग के अधिकारी के तरफ से आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है,कि बीते जुलाई माह में भी निगरानी विभाग पटना के डीएसपी राजेश कुमार ने बंजरिया थाना पुलिस को आवेदन देकर बंजरिया प्रखंड के ही दो शिक्षक व चार शिक्षिकाओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया के शिक्षक सुरेश कुमार और मध्य विद्यालय अजगरी के शिक्षक प्रिय रंजन कुमार दूबे के अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितहां की शिक्षिका रूबी कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया की शिक्षिका विभा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंजरिया की शिक्षिका विभा कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोखुला की शिक्षिका सावित्री यादव शामिल है।विभाग ने जांच में इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र को फर्जी पाये जाने के बाद उक्त कारवाई की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!