बगहा- 31 जुलाई। प्रेम प्रसंंग मामले में एक दोस्त ने अपने खास दोस्त की हत्या करने का प्रयास किया।बगहा थाना के पवरिया टोला निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र नबीउल्लाह (27) और पटखौली थाना क्षेत्र के गोयती निवासी शिवनाथ चौधरी का पुत्र उमेश कुमार (24) की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों दोस्त के बीच शनिवार की देर रात्रि एक लड़की को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर उमेश कुमार ने नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाला।
घायल युवक नबीउल्लाह ने बताया कि दोनों बाइक से आ रहे थे। पीछे उसका दोस्त उमेश कुमार बैठा था। सोझी घाट के पास नरवल-बरवल सरेह में सुनसान रास्ता आया पीछे से बाल पकड़कर गला रेत दिया। इस दरम्यान घायल युवक ने अपने आपको उमेश से बचाने का प्रयास करने लगा। जिसमें उमेश का हाथ कट गया। इस मामले में डॉ विजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया है।
युवक का गला भी कट गया है। जिसे नाजुक स्थिति में बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है। पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।