बेगूसराय- 04 अगस्त। बेगूसराय में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को एसिड पिलाकर मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत-तीन निवासी बाल्मीकि सहनी की पत्नी अंजली कुमारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना के संबंध में मृतका के भाई कोरिया हैवतपुर निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि इसी वर्ष दो मई को उसके बहन अंजली की शादी मंझौल निवासी बाल्मीकि सहनी के साथ हुई थी। शादी के समय चार लाख नगद एवं दो भर वजन के सोने का आभूषण दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही लोभी ससुराल वालों द्वारा और दो लाख रुपया एवं मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। जिसके लिए उसने कुछ समय लिया था, इसके बावजूद उसकी बहन के साथ पति, सास एवं ससुराल पक्ष के अन्य परिजन बराबर मारपीट किया करते थे।
28 जुलाई की शाम उसके बहन के साथ पहले मारपीट की गई, उसके बाद तेजाब पिलाने के साथ-साथ पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया गया था। गंभीर रूप से झुलसे हालत उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था, जहां आज देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के भाई ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि तेजाब अंदर चले जाने के कारण फेफड़ा जल जाने से अंजलि की मौत हुई है। उसके बहन के साथ मारपीट करने के साथ-साथ तेजाब का भी उपयोग किया गया है। पुलिस प्रशासन अविलंब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दे।
पुलिस हिरासत में लिए गए मृतका के पति बाल्मीकि सहनी का कहना है कि घटना के दिन मेरी मां और पत्नी में झगड़ा हो गया था। समझाने के बावजूद जब दोनों नहीं माने तो आक्रोश में उसने अपने सिर पर तेजाब भरा बोतल फोड़ लिया था। बोतल फोड़ते ही वह बेहोश हो गया, इसके बाद पत्नी के साथ क्या घटना हुई उसे कुछ नहीं पता है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।