[the_ad id='16714']

भारतीय सेना सीखेगी चीनी भाषा, तेजपुर विश्वविद्यालय करेगा प्रशिक्षित

शोणितपुर (असम) 19 अप्रैल। भारतीय सेना के जवानों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर में भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

भारतीय सेना और तेजपुर विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षरित समझौते पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएन सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इसका खुलासा सेना के प्रवक्ता ले. कर्नल महेंद्र रावत ने किया। इसके तहत भारतीय सेना को 16 सप्ताह का तेजपुर विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सिखायी जाएगी। तेजपुर विश्वविद्यालय चीनी सहित विदेशी भाषाओं के शिक्षण में पूर्वोत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। चीनी भाषा का पाठ्यक्रम करने से सेना के कर्मियों की मंदारिन क्षमताओं में सुधार करेगा और भारतीय सेना के कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर चीनी सैन्य कर्मियों से निपटने के लिए सशक्त करेगा। चीनी भाषा में महारत हासिल करने से सेना के जवान चीन से संबंधित किसी भी चीज को तर्कसंगत रूप से व्यक्त कर सकेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!