अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनत्री मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही हैं। इन तस्वीरों को खुद मलाइका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिनमें मलाइका के लुक्स की जमकर चर्चा हो रही है। इन तस्वीरों में मलाइका रेड स्ट्रैपलेस गाउन में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं उनका यह रॉयल लुक फैंस को काफी भा रहा है।
इससे पहले हाल ही में मलाइका एक फैशन इवेंट में ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट हाई स्लिट ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आईं थी, जिसमें मलाइका के लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे थे। वहीं अब मलाइका ने रॉयल लुक में महफ़िल लूट ली।
अपने लुक और फिटनेस के अलावा मलाइका अक्सर अभिनेता अर्जुन कपूर संग अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।