शिक्षा के क्षेत्र में अब मधुबनी के बच्चे भी परचम लहराऐंगेः MLA

मधुबनी- 20 अगस्त। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में मणि लाइब्रेरी का शुभारंभ पुर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ एवं संतोष कुमार यादव ने संयुक्त तौर पर किया। मौके पर विधायक श्री महासेठ ने कहा कि मधुबनी के लिए ऐसे शिक्षण संस्थानों की कमी थी। बड़े-बड़े शहरों में ऐसे ही संस्थान में बच्चे अपनी तैयारी करके परचम लहराने का काम करता है, जो अब अपने शहर में भी इस तरह की संस्थान से बच्चों की भविष्य समर सकती है। वहीं संस्थान के मालिक मणि शंकर कुमार ने कहा कि तीन सौ छात्र छात्राओं के लिए सीट बना है, जहां एक साथ बैठकर अपना तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी में हर सुख सुविधा से लैस पहला संस्थान है। जिसमें वातानुकूलित कमरा, नेट की समुचित व्यवस्था, कम्युटर, फोटो काॅपी मशीन, पीने के लिए आरओ की मशीन एवं कैन्टिंग की सुविधा है, साथ ही अच्छे जानकर शिक्षक मौजूद रहेंगे। मौके पर ललन प्रसाद यादव, मनोज कुमार पी सी झा, विपिन यादव, सोनू सिंह एवं पप्पू यादव के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!