पश्चिम चंपारण (बगहा)- 29अगस्त।विगत दिनों बगहा के रत्नमाला में महावीरी झंडा के निकले जुलूस के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगा की जानकारी लेने के लिए बिहार के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा सोमवार को बगहा पहुंचे।
बगहा के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले की सीबीआई या सिटिंग जस्टिस से न्यायिक जांच कराने की मांग बिहार सरकार से की है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बेक़सूर और घटना के समय अनुपस्थित लोगों को फंसाकर एक पक्षीय कार्रवाई प्रशासन के तरफ से की जा रही है, जो सरासर गलत है। सम्प्रदायिक दंगा के दौरान दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल उठाया।
उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी यह नहीं भूलें की सरकार बदलते हीं उनकी भी हिसाब किताब की जायेगी । आगे महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा की वोट की राजनीति के लिए नीतीश तेजस्वी की सरकार बिहार में महाभारत और दंगा करा रही है। नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन में कोई पद नहीं लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना बिहार की बर्बादी लिख रही है। इनके पीएम बनने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।
मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह, बगहा भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ,मधुकर राय,भाजपा मीडिया प्रभारी हृदय दुबे,मनोज कुमार सिंह, भूप नारायण यादव,दीपक राही,नागेंद्र साहनी, रितु जायसवाल आदि मौंजूद थे।