गुवाहाटी- 06 जनवरी। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने शुक्रवार को एक शिकायत के आधार पर धेमाजी जिले के गोगामुख थानांतर्गत बोरदोलोनी पुलिस चौकी के पुलिस कांस्टेबल (यूबी) नीरन धर पावे को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर किया है।
बताया गया कि शिकायतकर्ता के दामाद के विरुद्ध बोरदोलोनी पुलिस चौकी में चल रहे एक आपराधिक मामले में राहत देने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय में शिकायत की थी। इस पर शुक्रवार को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय असम की एक टीम ने बोरदोलोनी पुलिस चौकी परिसर में एक जाल बिछा कर कांस्टेबल (यूबी) निरन धर पावे को पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में एसीबी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।