रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के राष्ट्रपति

काठमांडू- 09 मार्च। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी सीपीएन (यूएमएल) के उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमवांग को पराजित किया। पौडेल को निर्वाचक मंडल के 50 प्रतिशत से ज्यादा मत मिलने के बाद निर्वाचित घोषित किया गया।

काठमांडू के न्यू बानेश्वर स्थित संसद भवन के मतदान केंद्र में सुबह 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान के बाद मतों की गिनती की गई। पौडेल को 33,802 और नेमवांग को 15,518 मत मिले। पौडेल को निर्वाचक मंडल 52,628 के 50 प्रतिशत से अधिक मत मिलने के बाद निर्वाचित घोषित किया गया। जीत के लिए 26,315 मतों की आवश्यकता थी।

नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले कुल 881 जनप्रतिनिधियों में से प्रतिनिधि सभा के 272 सदस्य, राष्ट्रीय सभा के 59 और प्रांतीय विधानसभा के 550 सदस्य शामिल हैं। संसद के दोनों सदनों- प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा के सदस्यों के एक मत का मूल्य 79 है। प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों के एक मत का मूल्य 48 है।

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौडेल को संसद में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस), जनता समाजवादी पार्टी (जसपा), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, जनमत पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा), नागरिक उन्मुक्ति, राष्ट्रीय जनमोर्चा का समर्थन प्राप्त था। नेमवांग को केवल उनकी पार्टी सीपीएन (यूएमएल) का समर्थन था। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) और नेपाल मजदुर किसान पार्टी (नेमकिपा) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

पौडेल राजशाही की समाप्ति और गणतंत्र की स्थापना के बाद देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं। इससे पहले प्रथम राष्ट्रपति के रूप में नेपाली कांग्रेस के नेता डॉ. रामवरन यादव थे। वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 13 मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके बाद पौडेल राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!