मुज़फ़्फ़रपुर- 31 जुलाई। जिले में पारू थाना क्षेत्र के भिखनपुरा में उस समय सनसनी फैल गई जब दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी । दोनों बच्चियां बकरी चराने के लिए चौर में गई थी। इसी दौरान दोनों घोंघा चुनने लगी और गहरे पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक दोनों बच्चियों की पहचान भिखनपुरा निवासी धीरेन्द्र सहनी की 8 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी और मुकेश सहनी की 9 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रुप में हुई है।
स्थानीय पारू थाना पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से हर संभव मदद सरकारी प्रावधानों के अनुसार कराने की बात कह कर दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र में डूबने से दो बच्चियों की मौत की सूचना मिली है स्थानीय प्रशासन को जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है जांच पड़ताल के बाद हर संभव सरकारी मदद दिया जाएगा ।