मधुबनी में डेंगू के मिले 2 मरीज, स्वास्थ्य विभाग हरकत में, सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व मुफ्त उपचार का निर्देश

मधुबनी-09 सितंबर। सदर अस्पताल एवं जिलें के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू का जांच एवं उपचार मुफ्त में उपलब्ध हैं। जिले में डेंगू के दो मामले अबतक सामने आए हैं। दोनों मरीज स्वस्थ,एक पटना एम्स में इलाज के उपरांत पटना में ही रह रहे है। वहीं दूसरा स्वस्थ होकर भवानी नगर,मधुबनी नगर निगम स्थित अपने आवास पर रह रहे है। अस्पतालों में मरीजों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर बेड आरक्षित,अनुमंडल अस्पताल 05 बेड एवं सदर अस्पताल में 10 बेड़ 24 घंटे ड्युटि रोस्टर एवं सभी प्रकार उपकरण तथा दवा डेंगू वार्ड में उपलब्ध है। सभी स्वा० केन्द्रों पर डेंगू जाँच के लिये आर०डी०टी० कीट उपलब्ध है। डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए सभी आशा का उन्मूखिकरण किया जा रहा है एवं सभी विद्यालयो में डेंगू से बचाव हेतु छात्र,छात्राओं को प्रेरित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। नगर निगम,नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कुड़ा वाहन द्वारा डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए माईकिंग की व्यवस्था की जा रही है। तथा ग्रामीण ईलाकों में त्ठैज्ञ के वाहन से माईकिंग कराया जाएगा। नगर निगम,नगर परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए फॉगिंग कराया जा रहा है। डेंगू धनात्मक मरीज प्रतिवेदित होने पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा मरीज के घर के आस पास 500 मी0 के परिधि में फॉगिंग कराया जाता है। डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किसी प्रकार के सुझाव और शिकायत हेतु 104 टॉल फ्री नंबर पर सर्पक करें। थोड़ी सी सावधानी बरत कर हम डेंगू से अपना बचाव कर सकते हैं। अपने आसपास पानी जमा नही होने दें। कूलर, गमले,टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें पानी की टंकियां को सही तरीके से ढक कर रखें। मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। ध्यान रखे सावधानी ही सबसे महत्वपूर्ण बचाव है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!