मधुबनी- 15 सितंबर। सूड़ी हाई स्कुल मैदान में एक सप्ताह तक चलने वाले इन्द्र पूजा का उदघाटन रविवार को विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, मेयर अरूण राय,जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव,पूर्व एमएलसी सूमन कुमार महासेठ के अलावा पूजा सहित के अध्यक्ष राजेष कारक एवं सचिव पंकज कारक ने संयुक्त तौर पर किया।
