मधुबनी- 15 सितंबर। मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड क्षेत्र के बेलहा निकट अंबेडकर मैदान में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा शुक्रवार को कर्पुरी चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर,सांसद रामप्रीत मंडल सहित जदयू के कई विधायक,पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत के अध्यक्षता एवं विधानसभा प्रभारी अंकित चोधरी के संचालन में कर्पुरी चर्चा समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मधुबनी मिथिला की हृदय स्थली है और फुलपरास जननायक की कर्मभूमि है। इस धरती के कण कण में जननायक का समाजवादी संस्कार समाया हुआ है। जननायक के स्वभिमान एवं संघर्ष के पदचिन्हों पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए न्याय के साथ समावेशी विकास की अवधारणा को साकार कर रहे है। जननायक ने मुंगेरीलाल आयोग की अनुशंसा को लागू कर समाज के पिछड़े अतिपिछड़े शोषित पीड़ितों को आरक्षण देकर समाज के मुख्यधारा में लाने, वर्ग दस तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं अड़सठ हजार इंजीनियरों को नियुक्त करने का मिशाल कायम किया था। स्वः कर्पुरी ठाकुर के नाम के बिना बिहार की राजनीति संभव नहीं हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश की हालत फिरकापरस्त ताकत के कारण खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि आज इमरजेंसी से बदतर हालत देश का है, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। देश की मोदी सरकार चावल आटा पर टैक्स लगाकर गरीबी के बदले गरीबों को ही खत्म कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा केंद्र की मोदी सरकार राम के नाम पर लोगों के हाथ में कलम की जगह तलवार देकर धार्मिक उन्माद पैदा कर रही है। देश की तमाम विपक्षी पार्टियों का गठबंधन होने से मोदी सरकार बेचैन व हताश है। भाजपा ने सूबे में हुई जाती आधारित गणना का विरोध उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक किया। चर्चा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा यहां के लोग जननायक कर्पुरी ठाकुर जी को एक रुपया आठ अन्ना चंदा देकर चुनाव जिताने का काम किया है। जननायक ने गरीबों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है। आरक्षण लागू करने के बाद उन्हें गालियां भी सुननी पड़ी, लेकिन उन्होंने परवाह नहीं किया। श्री ठाकुर ने कहा कि 2024 के महाभारत में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए एक-एक वोट आईएनडीआई को देकर नीतीश कुमार को पीएम के पद पर बैठाने का काम करें। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा जननायक कर्पुरी ठाकुर ने उर्दू को द्वितीय राजभाषा की मान्यता देने, आठवीं तक निःशुल्क शिक्षा एवं पांच विघा जमीन तक मालगुजारी माफ किए थे। जननायक कर्पुरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे। जिनके पदचिन्हों पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा,अति पिछड़ा,दलित, महादलित के लिए न्याय के साथ विकास कर रहे है। मौके सांसद रामप्रीत मंडल,अंजित चोधरी,विधायक रामविलास कामत,गुंजेश्वर साह,पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,जगत नारायण सिंह,पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह,जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कैयूम अंसारी,जदयू प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र मंडल,यूवा जदयू के जिलाध्यक्ष हीरा मांझी,जदयू अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन,महानारायण राय,डॉ. शिवकुमार यादव,प्रवीण मंडल,गुलाब साह,अधिवक्ता मो.महताब आलम,विक्रमशीला देवी, फूलदेव यादव,अब्दुल कैयुम,अनूप कश्यप,तजम्मुल हुसैन,उषा कुशवाहा, सरिता देवी,शिवचंद्र झा,वासुदेव कुशवाहा,फुले भंडारी,चुल्हाई कामत, संतोष सिंह,उपेन्द्र कामत,हरिप्रकाश सुलतानियाँ आदि ने संबोधित किया।