[the_ad id='16714']

प्रेम में इतना दीवाना हुआ कि मतांतरण कर अमन चांद बनकर युवती से किया निकाह

कानपुर-05 सितम्बर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया कि युवक ने मतांतरण करने के साथ ही एक मस्जिद में जाकर प्रेमिका के साथ निकाह किया। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होते ही मंगलवार को दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस एवं पीएसी तैनात कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि पुलिस की प्राथमिक जांच में धर्मांतरण जैसी बात नहीं है। जबकि युवक ने बालिग प्रेमिका के साथ घर से भागने के बाद निकाह किया है। साथ ही दोनों की मांग पर उन्हें सुरक्षा भी दी गई है। न्यायालय के समक्ष कोर्ट मैरिज करने से हिन्दू और मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह या शादी को लेकर हुए विवाद का अंत होगा।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अमन का दूसरे धर्म की युवती से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों घर से भाग गए। कानपुर में मस्जिद में शादी कर ली। प्रेमी अमन धर्म परिवर्तन कर मो. चांद बन गया और उसने करीना के साथ निकाह कर लिया। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया।

वीडियो देखने के बाद ही गांव के लोगों को धर्मांतरण की जानकारी हुई। इसके बाद सैकड़ों लोग लाठी-डंडा लेकर दूसरे समुदाय के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। गांव में तनाव का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस और PAC गांव में तैनात करनी पड़ी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी का कहना कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अमन धर्मांतरण करने के साथ ही निकाह करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में यह भी सामने आया कि अमन ने मो. चांद बनकर करीना को 51 हजार 786 रुपए मेहर देकर निकाह किया है। गवाह-मो. इरफान, मोहम्मद उमर और मो. शाकिर आलम गवाहों की मौजूदगी में निकाह कराया गया। मामले को शांत कराने के लिए दोनों की न्यायालय में कोर्ट मैरेज कराएगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!