नेपाल से लायी गयी भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बेतिया- 01 अगस्त। भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ बेतिया पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके पास से बुद्ध की एक मूर्ति व पांच सेलफोन जब्त की है। मूर्ति की वजन करीब आठ किलोग्राम और ऊंचाई करीब एक फीट है। अष्ट धातु की यह मूर्ति सम्राट अशोक काल की बताई जा रही है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। तस्करों की गिरफ्तारी रविवार की देर शाम पीपरपाती घाट के समीप से हुई।

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर लाल कोठी निवासी मनोज कुमार कुशवाहा, सहोदरा भिखना ठोरी के मनोज साह, पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा बाजार निवासी जितेंद्र प्रसाद तथा नेपाल के परसा जिला अंतर्गत ठोरी निवासी जयनारायण खवास व दीपक आयरन को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पूर्व में सहोदरा थाना में मूर्ति तस्करी का मामला दर्ज है।

एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ मूर्ति तस्कर एक मूर्ति को लेकर सीमा पार करने वाले हैं। जिसके बाद एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह व तकनीकी सेल की एक टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर मूर्ति के साथ पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मूर्ति नेपाल के काठमांडू से लाई गई थी। जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचना था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!