तमिलनाडु में मारे गए मजदुर को मुआवजा देने की मांग

मधुबनी- 09 मार्च। तमिलनाडु में असमाजिक तत्वों के हमले में मारे गए बिहारी के परिजनों को माकपा अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने सरकार से दस लाख रुपये मुआवजा की मांग की है। जयनगर अंचल सचिव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा को लेकर राज्य सरकार को पत्राचार किया है। अंचल सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में कहा है कि बीते 5 मार्च को तमिलनाडु के तिरपुर स्टेशन करीब 25 मीनट के दूरी पर पाली पालम गांव स्थित एक मछली के दुकान में मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के पीठवा टोला ईनरवा गांव वार्ड संख्या-09 उसराही गांव निवासी 29 वर्षीय शम्भु मुखिया पिता स्वर्गीय राम भजन मुखिया बीते 15 वर्षों से काम कर रहा है। पांच मार्च की सुबह दुकानदार का ठेला लेकर पलाराम मार्केट से मछली लाने गया। उसी क्रम में असमाजिक तत्वों ने शम्भु मुखिया की हत्या कर दी। मृतक का छोटा भाई मिथिलेश मुखिया ने बताया कि मृतक शम्भु मुखिया 15 वर्षों से तमिलनाडु में काम करता है। तथा 10 वर्ष पूर्व तमिलनाडु के मढरैय गांव में 25 वर्षीय शरणीया देवी के साथ शादी भी की है। जिससे दो पुत्र हैं। आठ वर्षीय आकाश कुमार मुखिया एवं छह वर्षीय रितेश कुमार मुखिया हैं। आकाश कुमार मुखिया अपने दादी पलटी देवी के साथ पीठवा टोला उसराही गांव में रह रहा है। हालांकि मृतक अपने पत्नी संग अपने घर पीठवा टोला कई बार आ चुका है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!