नई दिल्ली- 10 सितंबर। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी-20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले मेजबान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद यह सत्र प्रारंभ हो गया।
इससे पहले सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि राजघाट पर जी-20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।