मधुबनी- 27 अगस्त। लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एक फिर सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को चुना गया है। इससे पूरे बिहार में लोजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है। युवा लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि मिथिला के युवाओं की ओर से हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान का स्वागत किया है। लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि बिहार में जिस प्रकार से हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित किया है, उसमें मिथिला का अहम योगदान है। लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान जी का मिथिला के प्रति विशेष अनुराग रहा है। डॉ झा ने कहा कि हमारे साथी मिथिला के गांव-गांव घूमकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में युवा लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार है। दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार काम कर रहा है। मिथिला में बाढ़ और पलायन रोकने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि हमारी जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी से मुलाकात होती है, हम अपने मिथिला की समस्याओं की ओर से उनका ध्यान आकृष्ट कराते हैं। वो लगातार इसके समधान के लिए काम कर रहे हैं। युवा लोजपा ने संकल्प लिया है कि कुछ ही वर्षों में मिथिला में असीम रोजगार के विकल्प होंगे।
