खत्म हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग

काफी समय से चर्चा में बनी हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी हो गई है। हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। वहीं अब रणबीर सिंह ने भी फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली। फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने जमकर पार्टी की। हालांकि आलिया इस पार्टी में वर्चुअल रूप से शामिल हुईं। इस दौरान का एक वीडियो रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।

इस वीडियो में करण जौहर,धर्मेंद्र और शबाना आजमी के साथ -साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जश्न मनाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर फिल्म की रैप-अप पार्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। यह दूसरा मौका है जब रणवीर और आलिया एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय के स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। वहीं निर्देशक के तौर पर करण जौहर इस फिल्म से पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं। फिल्म को अपूर्व मेहता और करण जौहर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!