भोपाल-09 सितंबर। देश भर के विभिन्न राज्यों में संपन्न हुए उपचुनावों में भाजपा को कुछ स्थानों पर मिली हार पर मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ये नतीजे एक नयी जनक्रांति का ऐलान हैं।
कमलनाथ ने शनिवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर कहा कि उपचुनावों में जिस प्रकार भाजपा को उप्र, झारखंड, प. बंगाल से लेकर केरल व अन्य जगह विधानसभा व ज़िला पंचायत तक के उपचुनावों में हर तरफ़ पराजय मिली है, वो भाजपा की नफ़रत भरी और देश-समाज को बाँटनेवाली राजनीति की ही ‘चतुर्दिक हार’ है। जनता ने राजनीति को व्यापार बना देनेवाली भाजपाई सोच को परास्त किया है। ये मनोवैज्ञानिक रूप से भी भाजपा की हार है। सच्चे देशप्रेम ने झूठे राष्ट्रवाद को हरा दिया है। ये नतीजे एक नयी जनक्रांति का ऐलान है।