नई दिल्ली- 07 मई। दिल्ली में पहलवानों के साथ आंदोलन कर रहे बजरंग पुनिया ने रविवार को बजरंग दल के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की और फिर उसे डिलीट कर दिया ।
इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में पुनिया ने कहा कि वे बजरंग दल का समर्थन करते हैं और खुद को बजरंगी मानते हैं। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर एक वर्ग के गुस्से का शिकार हुए।
बजरंग पुनिया उन शीर्ष पहलवानों में से एक हैं, जो कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।
