RJD के संवाद कार्यक्रम से पहले बोले तेजस्वी, कहा- संवाद कार्यक्रम की करायी जा रही जासूसी और संजय झा को बताया हवा हवाई नेता, कहा,उन्हे कौन जानता है

मधुबनी- 15 सितंबर। मुख्यमंत्री उन्हें मिल रहे जन समर्थन से डरे हुए हैं, भयभीत हैं। इसलिए उनकी पार्टी की इस आंतरिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की वे जासूसी करवा रहे हैं। दरभंगा में उनकी इस तरह जासूसी का मामला सामने आ चुका। उनके परिचय कार्ड से उनकी पहचान हुई। परिसदन में रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बात कही। इन्होंने कहा कि उनकी जहां भी बैठक हो रही है सीआईडी एवं स्पेशल ब्यूरो टीम के लोगों को भेजा जा रहा है। जिस तरह उनकी जासूसी सीएम करवा रहे हैं, इतनी ही नजर अपराध पर रखी जाती, तो राज्य का कुछ भला हो जाता। इन्होंने बढ़ रहे हत्या,लूट,बलात्कार की घटनाओं को लेकर सरकार को पूरी तरह से फेल बताया। कहा इस पर विरोध जताते हुए राजद पटना में राजभवन मार्च कर रही है। इससे सरकार की कुछ तो संवेदना जगेगी, ताकि जनता को कुछ सुकून मिले। पार्टी इस तरह हर मोर्चे पर सरकार की विफलता को सामने लाया जा रहा है। इन्होंने कहा कि सताधारियों का एक ही काम रह गया है बिना किसी आधार के विपक्ष को गाली देना, विपक्ष को बदनाम करना। बिना तथ्य और सच्चाई के आरोप लगाया जाता है।

मिथिलांचल के विकास की बात दोहराते हुए सांसद संजय झा की कड़ी आलोचना की। कहा वे हवा हवाई नेता है, उन्हे कौन जानता है। जमीनी हकीकत से इन्हें कोई लेना नहीं। मिथिलांचल के विकास को लेकर इन्होंने जो अपना वादा किया है उसे पूरा करेंगे। यह बातें इन लोगों को पच नहीं रहा। वैसे भी तीसरी नंबर की पार्टी एवं उनसे सीखने की जरूरत नहीं, जो चुनाव नहीं लड़ा, चुनाव जीता नहीं,वह क्या ज्ञान देगा। झंझारपुर लोकसभा के पांच विधान सभाओं के अपने दूसरे दिन के कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने से पहले विभिन्न संगठन के सदस्यों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर सांसद डा. फैयाज अहमद,सांसद संजय यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,विधायक सह पर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, प्रभारी कुमर राय व अन्य उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!