RANCHI:- ईडी की छापेमारी में आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर से मिले 25 लाख रुपये

रांची- 04 जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अवैध खनन मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सहित अन्य के कई ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आर्किटेक्ट विनोद सिंह के रातू रोड स्थित घर से 25 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर ईडी को साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के ठिकाने से 30 बेनामी बैंक अकाउंट मिले हैं। सभी अकाउंट्स के नंबर सीरीज में हैं। सभी अकाउंट से जुड़े चेकबुक जब्त किये गये हैं। ईडी ने केनरा बैंक के इन सारे अकाउंट्स के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही छह लाख नकद जब्त किये हैं।

इसके अलावा विनोद सिंह के मोबाइल से नेताओं और अफसरों के साथ व्हाट्सऐप चैट डिटेल मिले हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की छापेमारी से पहले विनोद सिंह का कर्मचारी राकेश कुमार कई दस्तावेज लेकर फरार हो गया। ईडी ने कार्रवाई करते हुए विनोद के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को सील कर दिया है। विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी का मालिक है।

पूर्व विधायक राजकिशोर यादव और कोलकाता के अभय सरावगी को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। छापेमारी के समय दोनों मौके पर उपस्थित नहीं थे।

इससे पूर्व अवैध खनन सहित अन्य मामलों की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को छापेमारी में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से नाइन एमएम की 14 गोलियां और लगभग आठ लाख रुपये बरामद किया है। इसके अलावा ईडी की टीम ने कई अहम कागजात बरामद किये हैं। रुपये सरकारी दस्तावेजों में लिफाफा में रखे हुए थे। इस दौरान ईडी की टीम ने डीसी रामनिवास यादव से परिसर में ही पूछताछ भी की।

वहीं दूसरी ओर रांची के रातू रोड स्थित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के आवास पर ईडी ने अलमीरा का लॉकर खुलवाया। अलमीरा से कुछ कपड़े,मोबाइल और कागजात बरामद किये गये हैं।

ईडी की इन स्थानों पर हो रही छापेमारी—

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास,साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकाने,आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने,कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास,साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के साहिबगंज और हजारीबाग स्थित ठिकाने,अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, रांची के अवधेश कुमार और रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!