मधुबनी- 21 सितंबर। रहिका थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 810 लिटर नेपाली देशी शराब और 144 लिटर विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर व स्कॉर्पियो को जप्त किया है। यह कार्रवाई रहिका थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कि है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान बासोपट्टी निवासी उपेंद्र कामत के पुत्र गोविंद कामत के रूप में हुई। रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के इंसाफ चोक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान उक्त वाहन पर शक के आधार पर रोका गया। रोकने के बाद संघन जांच की गयी। जांच के क्रम में उक्त गाड़ी से शराब बरामद किया गया। शराब बरामदगी होते हुए गाड़ी से दो युवक भागने लगा। परंतु एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया, जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तस्कर के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
