[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- सेविका सहायकाओं पर FIR दर्ज करने का आदेश, यातायात बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, SDM ने दिया आदेश, 31 नामजद, दो सौ अज्ञात पर दर्ज हुई FIR

मधुबनी- 03 नवंबर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को समाहरणालय के सामने की जा रही उग्र प्रदर्शन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं उनके सहयोगियों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर धरना स्थल पर प्रतिनियुक्ति कार्यपालक दंडाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा है कि शुक्रवार को करीब 12 बजे दिन में आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला अध्यक्ष राम परी देवी,महासचिव शबनम झा के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शनकारी प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के अंदर अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गए एवं नारेबाजी के साथ तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया. बिना अनुमति पत्र के लाउडस्पीकर को काफी तेज ध्वनि से बजाते हुए नारेबाजी कर रहे थे। उस समय समाहरणालय कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे कर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना स्थल पर कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ धक्का मुक्की की गई। उक्त घटना का वीडियो ग्राफी कराई गई. वीडियो फुटेज की पहचान करने पर कई लोगों की पहचान की गई है। इनमें उपाध्यक्ष जयमाला कुमारी, विद्या देवी,प्रमिला देवी,रमेश झा,मीडिया प्रभारी मोहन कुमार,लोकनाथ झा,संरक्षक कमल नारायण,ममता देवी,काजल गुप्ता,महावीर साह,सुरेखा देवी,बुद्धेश्वर यादव,मंजू देवी,रंजू देवी,अंजू देवी,कुमारी सोनी, निभा ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर,मीना कुमारी सिंह,मीणा झा, चंद्र किशोर सिंह,उषा रानी, हीरा देवी,कविता देवी, सरिता प्रभा,मोहसिना खातून,संजय सिंह, आशा देवी, शकुंतला देवी सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.घटना स्थल से पुलिस ने एक ई-रिक्सा दो हॉर्न एवं एक एम्पलीफायर जब्त किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!