मधुबनी- 19 अक्टूबर। पिछले दिनों साहरघाट थाना क्षेत्र में व्यवसायी राज कुमारी गामी के घर 40 से 50 की संख्या में अपराधियों ने बमबारी करते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना का विरोध करने पर गृहस्वामी राज कुमार गामी जख्मी कर दिया था। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस बल पर भी बमबारी की गयी। जिसमें दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए थे। जिसको लेकर पूलिस अधीक्षक ने बेनीपटटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में 22 सदस्य पुलिस टीम को गठन किया। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए घटना में शामिल 10 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए डकैती में लूटे गए सामान चांदी का चार सिक्का,चांदी का तीन हनुमानी चकती,चांदी का 6 अंगूठी एवं मोबाईल बरामद किया। उक्त जानकारी गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुशील कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि विषेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी चन्द्र नारायण साह को 18 अक्टूबर को साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित उनके ससुराल से गिरफ्तार किया। तथा डकैती में लूटे गए चांदी के सामान एवं घटना में प्र्रयुक्त मोबाईल बरामद किया। एसपी ने बताया कि चन्द्र नारायण साह अपने साला पप्पू कुमार के सहयोग से पुरी घटना को अंजाम दिया। क्योंकि पप्पू कुमार अपनी मोबाईन की दुकाना पीड़ित गृहस्वामी के घर के सामने चलाता है। जिस कारण अपराधी च्रन्द्र नारायण का साला पप्पू कुमार लाईनर का काम करते हुए घटना की पुरी जानकारी उपलब्ध करायी। एसपी ने बताया कि अपराधकर्मी चन्द्र नारायण साह षिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में डकैती कांड में जेल गया था। तथा वह 11 माह बाद जेल से रिहा होते ही वह अपने परिवार के साथ ससूराल साहरघाट थाना क्षेत्र में आ गया। अपराधी चन्द्र नारायण साह ने अपने साला के साथ मिलकर नेपाल,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफरपुर एवं मधुबनी जिले के अपराधियों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की गयी। पुलिस ने छापेमारी में पहले अपराधकर्मी षिवहर जिले के तरियाणी थाना क्षेत्र के कुषहर निवासी चन्द्र नारायण की गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधी हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर एवं वर्तमान साहरघाट निवासी पप्पू कुमार पिता दिनेष साह,सीतामढ़ी जिला के बेलसण्ड थाना क्षेत्र के ओलीपुर निवासी मनोज कुमार यादव,सीतामढ़ी जिला के तरियाणी थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी राजीव कुमार सिंह, सीतामढ़ी जिला के बेलसण्ड थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी अकबर अंसारी,शिवहर जिला के श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ निवासी अरूण कुमार साह, षिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के हरकरवा गांव निवासी मो. मुमताज, शिवहर जिला के श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ जोगिया निवासी शैलेन्द्र राउत,सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र के जानकीलगर भवदीपुर गांव निवासी राहुल साह एवं मुजफ्फरपूर के कजरा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपूर निवासी रौषन खलीफा शामिल है।